प्रयागराज
केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट की दो वर्गों में जीत केवि संगठन की संभागीय अंडर-17 एवं अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
प्रयागराज -: केंद्रीय विद्यालय (केवि) न्यू कैंट ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर-17 एवं अंडर-14 आयु वर्ग में जीत दर्ज की। इसके अलावा केवि बमरौली और केवि ओल्ड कैंट को भी जीत मिली। केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट मैदान पर बुधवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के अंडर-17 आयु वर्ग के पहले मैच में केवि एएफएस गोरखपुर को 10 ओवर में 45 रन (रितेश 17 नाबाद, उत्कर्ष कुमार 3/03, शौर्य जायसवाल 2/11) पर समेटकर न्यू कैंट प्रथम पाली ने 7.2 ओवर में एक विकेट पर 47 रन (अखिलेश 23 नाबाद, अंश 1/07) बना लिये।
दूसरे मैच में केवि बीएचयू को 10 ओवर में 45 रन (आयुष दुबे 14, पवन पांडेय 2/02, दिव्यांशु सिंह 2/11) पर समेटकर केवि बमरौली ने 6.3 ओवर में एक विकेट पर 51 रन (जयंत पांचाल 34 नाबाद, आयुष दुबे 1/10) बना लिए।
तीसरे मैच में केवि ओल्ड कैंट ने 10 ओवर में 85 रन (विवेक द्विवेदी 28, उज्जवल कुमार 2/19) बनाकर केवि गाज़ीपुर को 10 ओवर में 8 विकेट पर 77 रन (श्रेयस चौधरी 28, तेजस तिवारी 2/05, रूद्र यादव 2/11) पर सीमित किया।
अंडर-14 आयु वर्ग के मैच में के न्यू कैंट प्रथम पाली ने 10 ओवर में 92 रन (अभिराज सिंह यादव 35 नाबाद, समर सिंह 26 नाबाद) बनाकर केवि ओल्ड कैंट को 10 ओवर में 8 विकेट पर 65 रन (धैर्य झा 13, अनुज्ञ यादव, कार्तिकेय व आरव पांडेय दो-दो विकेट) पर सीमित किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके लिया। विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी मोहम्मद कादिर ने उनका स्वागत किया।