main slide
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सभी देयकों का भुगतान समय से करें- सभापति उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज -: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की बैठक समिति के सभापति पवन कुमार सिंह के सभापतित्व में सर्किट हाउस, प्रयागराज के सभागार में जनपद प्रयागराज के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सदस्य उमेश द्विवेदी सहित विधान परिषद सदस्य डॉ0 के0पी0 श्रीवास्तव, विधायक कोरांव राजमणि कोल, प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0 तिवारी, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
समिति द्वारा बैठक के दौरान सभी समस्त कार्यालय में जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2022 के मध्य सेवानिवृत्ति कार्मिक से संबंधित पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति, विभागों में मृतक आश्रित के मामले विगत 03 वर्षाे से लम्बित तथा कितने मृतक आश्रित सेवायोजित किए गए, जीपीएफ के भुगतान की स्थिति, वृद्धावस्था-विधवा पेंशन के मामले विगत 03 वर्षाे से लंबित प्रकरण, किसानों के प्रतिकर से सम्बन्धित मामले विगत 03 वर्षाे से जिसमें अधिग्रहण हो गया है, प्रतिकर का भुगतान न किया गया हो, बिजली-पानी से सम्बन्धित मामले जिनकी स्वीकृति मिल जाने के बाद ही विगत 01 वर्ष से लम्बित, भवनों के मानचित्र की स्वीकृति तथा भूमि सिलिंग सम्बन्धित प्रमाण जारी किये जाने के सम्बन्ध में मामले विगत 01 वर्ष से अधिक लम्बित आदि के संबंध में समीक्षा की गयी।
समिति ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को मुख्यालय उपस्थित होकर विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
बैठक के अन्त में प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार ने मा0 सभापति व समिति के अन्य मा0 सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि समिति के द्वारा बैठक में जो भी दिशा निर्देश दिये गये है उसका सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अक्षरशः अनुपालन किया जायेगा। बैठक के अंत में समिति के द्वारा महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया और पुलिस आयुक्त तरूण गाबा एवं प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार ने समिति के सभापति व अन्य सदस्यों का बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनन्दन किया।