उत्तर प्रदेश
कोटा चयन हेतु मिथिलेश 4 मतों से विजई घोषित !
रायबरेली -: ग्राम पंचायत बरउवा परगना व तहसील सदर जनपद रायबरेली में आज पूर्व सूचना के आधार पर कोटा चयन हेतु खुली बैठक पंचायत भवन बरउवा में आयोजित की गई। नोडल अधिकारी तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी, एडीओ पंचायत विरेंद्र, एडीओ सहकारिता राजन सिंह, ग्राम प्रधान प्रीती पत्नी कुलदीप सिंह, ग्राम पंचायत सचिव, पुलिस बल की उपस्थिति में खुली बैठक में दो नामांकित प्रत्याशियों के मध्य चुनाव हुआ, मिथलेश पत्नी दुर्गेश कुमार को 201 मत व प्रीती पत्नी अंकित को 197 मत प्राप्त हुए। जिसमें 4 मतों से मिथलेश को विजई घोषित कर सभा समापन की घोषणा की गई। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।