कई राज्यों में अंधड़-बारिश का अलर्ट, गर्मी दिखाएगी तीखे तेवर !
नई दिल्ली-:(15 अपै्रल) -: देशभर में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां अप्रैल की शुरुआत में भीषण गर्मी ने परेशानी किए रखा, वहीं पिछले 2-3 दिनों से अंधड़-बारिश ने थोड़ी राहत प्रदान की है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों में कुछ राज्यों में एक बार फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं।
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा कुछ जगह ओलावृष्टि और बादल छाने, बिजली कड़कने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों से लेकर मैदानों तक में मौसम लगातार बदल रहा है। 16 से 20 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में इसका तगड़ा असर देखने को मिल सकता है। इस विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।
ओडिशा में 15-16 अप्रैल को भारी बारिश की चेतावनी दी है, जबकि झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।राजस्थान में पिछले 2-3 दिनों से मिली राहत के बाद अब गर्मी ने फिर से रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया है और पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो देश में सर्वाधिक है।
आईएमडी के अनुसार, अगले 4-5 दिन में तापमान 3-4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, जयपुर और भरतपुर संभाग में 16 अप्रैल तक लू चलने की स्थिति बनी हुई है।
दिल्लीवासी 16 अप्रैल से लू के थपेड़े झेलने को तैयार रहें। इस दौरान तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। आज यहां तेज हवा चल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री तक रहने की संभावना है। 16-17 अप्रैल को बादल छाए रहने और 18-19 अप्रैल को तेज हवा चलने के बावजूद गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है और 3 दिनों तक लू चलेगी। इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है। बिहार के 19 जिलों में आज तेज बारिश और आंधी की संभावना है। इसके तहत 5 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।इस दौरान 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश 10-15 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि 2 दिन बाद 43 डिग्री तक पहुंच जाएगा।