अपराध

रूपये के लेनदेन मे भाईयो को पीटा !

भोगांव-: रूपये के लेनदेन को लेकर आरोपियो ने युवक को लाठी डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली मे दर्ज कराई गई है। बताते है कि थाना क्षेत्र के ग्राम नाका निवासी अरून कुमार पुत्र मुलायम सिंह का भाई अतुल आलू के पैसे गांव के ही प्रवीन कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र से लंेनंे गया था इसी बात को लेकर विवाद होने लगा और दिनेंश पुत्र राजकुमार, सौरभ पुत्र दिनेश, प्रवीन पुत्र सुरेश, अरविन्द, जीतू पुत्रगण सत्यदेव गाली गलौज करने लगे तथा अतुल को धारदार हथियार से हमला बोल दिया, बचाने आये अरून को भी मारपीट कर घायल कर दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button