main slide
कुंवर आर.सी. महिला महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई !

मैनपुरी-: कुंवर आर.सी. महिला महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई गई। डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात् महाविद्यालय की संयुक्त सचिव डॉ. सुशीला त्यागी जी ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। वे महिलाओं की उन्नति के प्रबल पक्षधर थे और महिलाओं के संगठन में अत्यधिक विश्वास करते थे। हमें उनके इस विचारधार को संजोकर और आगे तक ले जाना है।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शेफाली यादव ने कहा कि अंबेडकर की जयंती हमें याद दिलाती है कि समाज में स्वतंत्रता,समानता और न्याय के लिए सतत् प्रयास करना चाहिए। यदि आपका लक्ष्य दृढ़ है तो कुछ भी असंभव नहीं है। महाविद्यालय की शिक्षिका प्रो.अलका पाठक ने अंबेडकर के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि जिसने हमें जीवन जीने का अधिकार दिया ऐसे महान व्यक्तित्व को याद करना हमारा कर्तव्य है।
इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं के बीच ‘विकसित भारत की संकल्पना’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काजोल प्रथम व आकांक्षा द्वितीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाई, NCC की सभी छात्राओं ने उत्साह से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।