uncategrized
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती , डीजे-रथ और बग्गियों संग निकाली शोभायात्रा
तम्बौर -: (सीतापुर) -: तम्बौर थाना क्ष्रेत्र के ग्राम गोंधिया में स्थित बाबा साहब की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। ग्राम गोंधिया में बाबा साहब की प्रतिमा पर भाजपा नेता जयकुमार वर्मा पूर्व प्रधान व वर्तमान जिलापंचायत सदस्य राजकिशोर कनोजिया, बेहटा मण्डल अध्यक्ष अमित सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माला पहनाकर डॉ0 अम्बेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एंव एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला, पूर्व प्रधान राजकिशोर ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ0 अम्बेडकर ने जो कार्य किये वे आज भी प्रेरणादायक है।
उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। वही क्षेत्र के औरंगाबाद, बसंतापुर, रायमोडोर, सुमेर, कस्बे के चिड़ीमारन टोला में लोगों ने डॉ0 अंबेडकर जयंती के अवसर पर डीजे, ट्रालिया, छोटी बगगी के साथ साथ ढोल बेंड बाजो के साथ भारी संख्या में लोगो एवं महिलाओं ने भाग लिया। वही अंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं एव बच्चो ने पुष्प वर्षा की। शोभा यात्रा में मोजूद लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर तम्बौर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंग, एस एस आई इंद्रजीत सिंह, एस एस आई अवनीश कुमार, कस्बा इंचार्ज अमित दुबे, सज्जन वेमा, मनोज नाग, गोपाल, पूर्व प्रधान संतोष वर्मा, नेक राम प्रधान, मंडल अध्यक्ष हरगोविंद मौर्य सकरन, अजय पटेल, अवधेश जायसवाल, सचिन दीक्षित, पंकज मिश्रा मंडल मंत्री आदि लोग मौजूद रहे।