main slide
जनपद मुख्यालय में पेयजल का संकट, आरओ मशीनें बंद, लोग परेशान !

कुशीनगर -:( 11 अप्रैल )-: जनपद मुख्यालय पर पीने के पानी की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। विकास भवन व कलेक्ट्रेट परिसर में लगे आरओ मशीनें लंबे समय से खराब पड़ी हैं। जिससे कर्मचारियों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विकास भवन में जहां 21 विभागों के 57 कमरे संचालित होते हैं। प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही रहती है। यहां भूतल पर लगे आरओ मशीन गंदगी के चलते काम नहीं कर रहा है। नल का पानी पीने योग्य नहीं होने से कई कार्यालयों में कर्मचारी अपनी व्यवस्था से पानी लाने को मजबूर हैं।
मुख्य गेट पर लगे लाखों रुपये की आरओ मशीन में पानी की सप्लाई बंद है। परिसर के अंदर मौजूद कई शुद्ध पेयजल मशीनों में से केवल एक-दो ही चालू हैं। आम लोगों को इन तक पहुंचने में भी दिक्कत होती है। गर्मी के इस मौसम में शुद्ध और ठंडा पानी न मिल पाने से आम जनता त्रस्त है।हालांकि डीएम आवास परिसर और विकास भवन में शुद्ध पेयजल व्यवस्था पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन अधिकांश मशीनें या तो पानी नहीं देतीं या गंदा पानी निकलती हैं।
मजबूरी में लोग बोतल बंद पानी खरीदने को मजबूर हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने बताया कि गर्मी से पहले सभी को शुद्ध और ठंडा पानी मिल सके। इसके लिए पहल की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मशीनों की जांच कराकर जल्द से जल्द उन्हें दुरुस्त किया जाएगा।