प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

वैक्सीन उम्मीदवारों को कुछ हफ्तों में मिल सकता है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव (Secretary) ने कहा कि वैक्सीन (Vaccine) के उत्पादन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक रूपरेखा (Drawn an Outline) तैयार की गई है. राजेश भूषण ने कहा कि कम से कम समय में हर व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए तैयारी की जा रही हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि वैक्सीन के कुछ उम्मीदवारों (Vaccine Candidates) को अगले कुछ ही हफ्तों में लाइसेंस (License) दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जैसे ही वैज्ञानिकों से इसके वैक्सीन के लिए हरी झंडी मिलेगी, वैसे ही बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन शुरू किया जाएगा.स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में कोरोना के कुल मामलों में 54 फीसदी केस महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से सामने आ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने इमरजेंसी यूज अप्रूवल के लिए आवेदन किया है. पीएम ने सभी वैक्सीन निर्माताओं और वैज्ञानिकों से बातचीत की है. भारत में 6 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल स्टेज में हैं.

इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए किया आवेदन- बातदें कि भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के ऑथराइजेशन के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) में आवेदन किया है. भारत बायोटेक पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल करने वाली और इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आवेदन करने वाली पहली कंपनी बन गई है. भारत बायोटेक की वैक्सीन का अभी तीसरे चरण का ट्रायल जारी है.जानकारी के मुताबिक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बुधवार को बैठक होगी. इसमें तीन वैक्सीन कैंडिडेट पीफाइजर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक द्वारा वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के आवेदन की समीक्षा होगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button