अगले आदेश तक जारी रहेगा नाइट कफ्र्यू
अहमदाबाद कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से गुजरात के इस शहर में जारी रात के कफ्र्यू को सोमवार को अगले आदेश तक बढ़ाने की घोषणा की गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अहमदाबाद में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 306 नए मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गुजरात में वायरस के सबसे अधिक 52,030 मामले यहीं सामने में आए हैं। इससे पहले 23 नवंबर को 7 दिसंबर तक रात का कफ्र्यू लगाया गया था। शहर के पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने सोमवार सुबह जारी की गई एक नई अधिसूचना में अगले आदेश तक रात का कफ्र्यू बढ़ाने की घोषणा की। आदेश में कहा गया कि 7 दिसंबर से अगले आदेश तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू जारी रहेगा। उसने कहा कि लोग इस अवधि में घर में रहे। इस अवधि में वे सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर पैदल या वाहन लेकर न निकलें अधिनसूचना में पुलिस, नागरिक सुरक्षा, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, दमकल एवं आपातकालीन सेवाएं, होमगार्ड, मीडिया संगठनों, एटीएम संचालन और निजी सुरक्षा एजेंसियां को इस दौरान कफ्र्यू से छूट दी गई है। दूध और पानी के वितरण, डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों और एलपीजी आपूर्ति को भी रात के कफ्र्यू के दायरे से बाहर रखा गया है। आदेश के अनुसार, इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भादंवि की धारा-188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह का रात का कफ्र्यू राजकोट, वडोदरा और सूरत में भी 21 नवंबर से जारी है।