शुभमन गिल की कप्तानी पारी से GT ने लगाई जीत की हैट्रिक(शुभमन गिल )

आईपीयल : IPL 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम बाजी मारने में सफल रही। गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल (शुभमन गिल ) के अर्धशतक और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही गुजरात की टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी। दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। SRH की घर में यह दूसरी बड़ी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। मोहम्मद सिराज ने गुजरात की ओर से 17 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। सिराज ने IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। SRH के 152 रन के जवाब में गुजरात ने 17वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और नाबाद रहे।
गिल और सुंदर के बीच मजबूत साझेदारी
सनराइजर्स के 152 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। साई सुदर्शन तीसरे ओवर में 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर भी चौथे ओवर में सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने मोर्चा संभाले रखा और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 13 ओवर में 100 रन के पार ले गए। इसी ओवर में गिल 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। अगले ओवर में वाशिंगटन सुंदर के पास अर्धशतक पूरा करने का मौका था लेकिन शमी ने पहली ही गेंद पर चलता कर दिया। सुंदर अपने अर्धशतक से एक रन दूर रह गए। उन्होंने 29 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। गिल और सुंदर के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की पार्टनरशिप हुई।
शुभमन गिल ने खेली कप्तानी पारी
सुंदर के पवेलियन लौटने के बाद शेरफेन रदरफोर्ड कप्तान गिल का साथ देने आए और 15वें ओवर में चौकों की झड़ी लगा दी। रदरफोर्ड ने अभिषेक शर्मा के इस ओवर में 4 चौके जड़ते हुए कुल 18 रन बटोरे। इसके बाद 17वें ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने सिंगल लेते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से बड़ी जीत दिला दी। इस तरह गुजरात ने सनराइजर्स के खिलाफ लगातार चौथी जीत दर्ज की। कप्तान गिल ने 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े। रदरफोर्ड ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए और नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा।