मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल अयोध्या दौरा !

अयोध्या -: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा कल। सुबह 9.30 बजे हैलीकॉप्टर से पहुंचेंगे रामकथा पार्क।दोपहर 2 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लखनऊ होगी वापसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम।9.30 हैलीपेड रामकथा पार्क। 9.40 हनुमानगढ़ी दर्शन।10.05 राम जन्मभूमि दर्शन।10.15 से 10.45 महाराजा पैलेस राज सदन।10.55 से 11.40 राम कथा पार्क मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान संयुक्त क्रेडिट कैंप प्रदर्शनी अवलोकन।11.45 से 12.45 समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार।12.50 से 1.15 आरक्षित सर्किट हाउस।1.25 से 1.55 कार्यक्रम लधानी ग्रुप आफ कंपनीज।2.00 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट। अयोध्या में मुख्यमंत्री करेंगे 300 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत,बॉटलिंग प्लांट का कल लोकार्पण, टाइमलेस अयोध्या साहित्य कला के कार्यक्रम का भी शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शुक्रवार को अयोध्या में रहेंगे। जनपद वासियों को तीन सौ करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। सीएम सुल्तानपुर रोड पर स्थित अमृत बाटलर्स की विस्तारित बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यूपी इनवेस्टरर्स समिट में तीन सौ करोड़ की इस प्रोजेक्ट के लिए अमृत बाटलर्स ने एमओयू किया था, जो अब बनकर तैयार हो गया है।मुख्यमंत्री शुक्रवार 21 मार्च जिले में करीब पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे।
सुबह साढ़े नौ बजे सबसे पहले वे रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां से सीधे हनुमानगढ़ी जाएंगे, जहां बजरंगबली का पूजा अर्चना करेंगे, इसके बाद रामलला के दरबार में मत्था टेकेंगे। पूजा पाठ के बाद सीएम सीधे अयोध्या नरेश के महल राजसदन में जाएंगे। वहां यतींद्र मिश्र के कार्यक्रम टाइमलेस अयोध्या साहित्य व कला के दो दिवसीय उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सीएम रामकथा पार्क में जिला उद्योग केंद्र की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यहां युवा लाभार्थियों को लोन प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।