लखनऊ

एनेक्सी मीडिया सेंटर में मनाई गई होली !

लखनऊ-: भारतीय समाज में इंद्रधनुषी रंग बिखरने वाले त्योहार ‘ होली ’ के पावन अवसर पर एनेक्सी मीडिया सेंटर में पत्रकारो – कर्मचारियों ने आज अबीर – गुलाल से जमकर होली खेली।सभी पत्रकारों ने एक – दूसरे को बधाई दी एवं एक – दूसरे के परिजनों सहित उनके मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश मिश्रा ने कहा कि होली का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत को याद करने के लिए मनाई जाता है। पूरे साल में यदि किसी से – किसी का मतभेद हो जाय तो उसे भूलकर एक – दूसरे को गले लगाना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार शेखर श्रीवास्तव ने कहा कि होली जैसा त्योहार सामाजिक सौहार्द का संदेश देता है इसलिए किसी भी तरह से अप्रिय घटनाओं में भागीदारी करने से बचना चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमें हंसी – खुशी से होली का त्योहार मनाना चाहिए , ऐसा कोई कार्य नहीं करने चाहिए जिससे समाज में द्वेष पनपे। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के उपाध्यक्ष आकाश शेखर शर्मा ने इस अवसर पर लखनऊ और राज्य के सभी पत्रकारों को बधाई दी और परिजनों सहित उनके सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया।

एनेक्सी मीडिया सेंटर में उत्साहपूर्वक मनाई गई होली में रंग – गुलाल की व्यवस्था हरजीत सिंह ‘ बाबा ’ ने किया। पत्रकारों में ‘ बाबा ’ के नाम से लोकप्रिय हरजीत सिंह ने कहा कि होली का त्योहार समाज को जोड़ता है , इसलिए हम सभी को होली को उल्लासपूर्वक ममाना चाहिए। एनेक्सी मीडिया सेंटर में बेहद हंसी – खुशी से मनाए गए होली में पत्रकार दिलीप सिंह , शैलेन्द्र तिवारी ‘ पुत्तन भइया ’ नैमिष प्रताप सिंह , मिथलेश तिवारी, अनूप चौधरी, अमन अग्रवाल , कैमरामैन विजय कुमार, बलराम गुप्ता, अश्वनी पाल, कर्मचारी अरुण शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button