विभिन्न स्टेशनों से देश के महानगरों एवं अन्य प्रमुख नगरों के लिये यात्रा करने वाले आरम्भिक यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही -: जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर प्रेस विज्ञप्ति सं
गोरखपुर -: (11 मार्च, 2025) -: पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के महानगरों एवं अन्य प्रमुख नगरों के लिये यात्रा करने वाले आरम्भिक यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की माँग को ध्यान में रखते हुये, रिकॉर्ड संख्या में त्यौहार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की बढ़ती माँग को देखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के महानगरों एवं अन्य प्रमुख नगरों के लिये 83 त्यौहार विशेष ट्रेनें 241 फेरों में चलाई जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर देश के प्रमुख नगरों के लिये 47 त्यौहार विशेष ट्रेनें 189 फेरों में चलाई जा रही हैं अर्थात पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से/होकर कुल 130 त्यौहार विशेष ट्रेनें 430 फेरों में चलाई जा रही हैं। इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रा सुगम होगी।
यात्रियों की सुविधा के लिये व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है। फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आर.पी.एफ. के जवान एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारी तैनात किये गये हैं। होली पर्व पर यात्रियों के अतिरिक्त आवागमन को देखते हुये भीड़ प्रबन्धन के लिये प्रमुख स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं,
जहाँ यात्रियों को सुविधाजन्य तरीके से बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही यहाँ उद्घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सी.सी.टी.वी. कैमरे इत्यादि की व्यवस्था की गई है। इन यात्री होल्डिंग एरिया में पीने के पानी की उपलब्धता एवं साफ-सफाई सुनिश्चित की गई है। यात्रियों से अपील है कि यात्रा कार्यक्रम बनाते समय विशेष ट्रेनों में बर्थों की उपलब्धता की अवश्य जाँच कर लें। यात्रीगण ट्रेनों की टाइमिंग, डायवर्जन इत्यादि की जानकारी एन.टी.ई.एस. मोबाइल ऐप अथवा वेब पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं।