खेल

भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से हराया( 4 विकेट)

दुबई :रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट  ( 4 विकेट) से मात देने के साथ तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद वह 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर बनाने में सफल रहे। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत तो दी लेकिन इसके बाद अचानक विकेट गिरने से कीवी टीम ने मुकाबले में वापसी की। हालांकि अंत में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया, लेकिन हार्दिक जब भारतीय टीम को 11 रन जीत के लिए चाहिए थे तो उससे पहले 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 49 ओवर्स में भारतीय टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

रोहित-गिल ने दी अच्छी शुरुआत
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 10 ओवर्स में ही स्कोर को बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे। इसके बाद रोहित ने एक छोर से जहां तेज गति के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा तो वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई जिसमें गिल के बल्ले से 31 रनों की पारी देखने को मिली।

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने मैच में कराई अपनी टीम की वापसी
शुभमन गिल को जहां मिचेल सैंटनर ने अपना शिकार बनाया तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से सभी को इस मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर सिर्फ एक रन बनाकर एलबीडब्लू आउट होकर पवेलियन लौट गए। यहां से श्रेयस अय्यर और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास तो किया लेकिन रचिन रवींद्र की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रोहित शर्मा 76 के निजी स्कोर पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट 122 के स्कोर पर गंवाया था।

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मिलकर संभाली पारी
जल्दी-जल्दी तीन झटके लगने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभालने का काम किया, दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 75 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी करने के साथ इस मुकाबले में टीम इंडिया की वापसी कराने का काम किया। श्रेयस अय्यर इस मैच में 48 रनों की पारी खेलकर जहां आउट हुए तो वहीं अक्षर पटेल के बल्ले से 29 रनों की पारी देखने को मिली।

केएल राहुल एक बार फिर से जीत दिलाकर नाबाद वापस लौटे पवेलियन
केएल राहुल ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में 34 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाकर वापस लौटे। वहीं इस दौरान उन्हें हार्दिक पांड्या का भी साथ मिला जो 18 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने में कामयाब रहे। वहीं कीवी टीम के गेंदबाजों को लेकर बात की जाए तो उसमें माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

न्यूजीलैंड की पारी में मिचेल और ब्रेसवेल ने दिखाया कमाल
फाइनल मैच में कीवी टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। डेरिल मिचेल ने जहां 63 रनों की पारी खेली तो वहीं माइकल ब्रेसवेल के बल्ले से 53 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली, जिसके दम पर कीवी टीम फाइनल मैच में 251 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button