main sliderailway press release

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने परिचालन एवं टर्मिनल दक्षता में बनाया नया कीर्तिमान 04 मार्च 2025 को एक ही दिन में सर्वाधिक 28 BOXN रेक (लगभग 1.12 लाख टन) कोयला एवं क्लिंकर की आपूर्ति

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने 04 मार्च 2025 को एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक ही दिन में अब तक की सर्वाधिक 28 BOXN रेक (लगभग 1.12 लाख टन) कोयला एवं क्लिंकर की आपूर्ति विद्युत एवं सीमेंट संयंत्रों (टांडा थर्मल पावर हाउस- टांडा 10 रेक, जे.पी. सीमेंट साइडिंग, टांडा 2 रेक, रिलायंस सीमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 4 रेक, एसीसी टिकरिया सीमेंट वर्क्स 4 रेक, गौरीगंज, फिरोज गांधी थर्मल पावर, ऊंचाहार 8 रेक) को सफलतापूर्वक की। यह उपलब्धि लखनऊ मंडल की परिचालन क्षमता और दक्षता में एक मील का पत्थर है।

इससे पहले, लखनऊ मंडल का सर्वोत्तम प्रदर्शन 07 जून 2024 को था, जब एक दिन में 23 BOXN रेक की आपूर्ति की गई थी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से लखनऊ मंडल की कार्यक्षमता में वृद्धि हुई है, जिससे देश की ऊर्जा और अवसंरचनात्मक (infrastructural) आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।

मंडल रेल प्रबंधक श्री एस.एम. शर्मा ने किया लखनऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण आगामी त्योहारों पर यात्री सुविधाओं की तैयारियों का लिया जायजा

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने सभी संबंधित विभागों को इस महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लखनऊ मंडल निरंतर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है और भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु अग्रसर रहेगा, लखनऊ मंडल, अपनी सेवाओं को निरंतर बेहतर बनाने और राष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए संकल्पित है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button