उत्तर प्रदेश

डीएम ने महाकुंभ संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओ को प्रसाद स्वरूप खाना किया वितरित !

 जौनपुर -: ( मछलीशहर) -:  जौनपुर द्वारा रोडवेज परिसर में बनाए गए स्वागत शिविर में कुंभ मेले से स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निःशुल्क बिस्किट, पानी, चाय, फल वितरण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने महाकुंभ के अंतिम स्नान पर सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से पूरे महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा की गई जो आज समापन के दौर में भी जारी है।

इसी क्रम में श्रद्धालुओं हेतु प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी भी वितरण किया गया। उक्त अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर, तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी और तहसील तथा नगर पंचायत मछलीशहर के अधिकारी कर्मचारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button