uncategrized

उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना(भारी वर्षा ) 

नई दिल्लीः दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आज से एक बार फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते कुछ राज्यों में बारिश (भारी वर्षा )  हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल रही है। उधर, मुंबई समेत महाराष्ट्र के इलाकों में तापमान बढ़ने से गर्मी का असर देखा जा रहा है।

दिल्ली समेत यहां पर बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 28 फरवरी तक और हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 तारीख तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। 2 या 3 मार्च तक यहां पर बारिश का दौर जारी रह सकता है। आज से 1 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 तारीख को उत्तराखंड में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ ही 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 27 फरवरी को पंजाब और हरियाणा में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।

यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली में गरज के साथ बारिश संभव है। सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद में भी बारिश की संभावना है। सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और फर्रुखाबाद में बारिश हो सकती है। वहीं अलीगढ़, मथुरा और संभल जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है।

हिमाचल में अगले तीन दिन होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। इसके अनुसार, मौसम विभाग ने 26 फरवरी को राज्य के चार जिलों के लिए येलो अलर्ट और 27 फरवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शिमला स्थित IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के बाद, “हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की गतिविधि बढ़ रही है।

आईएमडी ने अगले 24 घंटों के भीतर चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और किन्नौर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है। 26 फरवरी को कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर और हमीरपुर में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। कुल्लू, चंबा, कांगड़ा और मंडी में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। 27 फरवरी के लिए मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button