130 करोड़ का महागबन! उत्तराखंड में बड़े वित्तीय घोटालों का पर्दाफाश, नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दर्ज किए 6 गंभीर मामले !
देहरादून -:( 23फरवरी2025 ) -: उत्तराखंड में वित्तीय अनियमितताओं का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें लगभग 130 करोड़ रुपये का गबन किया गया है। थाना नेहरू कॉलोनी में दर्ज किए गए 6 अभियोगों के तहत सरकारी परियोजनाओं में हुए वित्तीय घोटालों का खुलासा हुआ है। अपर परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार मलिक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मुख्य अभियुक्तों में प्रमुख रूप से शामिल हैं पूर्व परियोजना प्रबंधक शिव आसरे शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, और सहायक लेखाधिकारी वीरेंद्र कुमार रवि। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 409 (जिम्मेदारी में धोखाधड़ी) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में कौशल विकास, डिजास्टर रिलीफ सेन्टर्स, पर्यटन विभाग, दून मेडिकल कालेज, और अन्य परियोजनाओं से जुड़े गंभीर अनियमितताओं का जिक्र है, जहां सरकारी धन का दुरुपयोग कर निजी लाभ का प्रयास किया गया। अभियोग में स्पष्ट किया गया है कि धन का उपयोग बिना उचित दस्तावेज और प्रक्रियाओं के किया गया।
पुलिस के मुताबिक, यह वित्तीय अनियमितताएँ और गबन के मामले 2018-19 से पूर्व के हैं। इस खुलासे ने उत्तराखंड में सरकारी परियोजनाओं के तहत चल रहे कामों की पारदर्शिता पर सवाल उठाया है। अब देखना यह है कि क्या सरकार इस मामलों की गहराई से जांच कर संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी या नहीं। “ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से काम न करने वालों के लिए यह एक चेतावनी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अब सख्त कदम उठाए जाएंगे।”