खेल

ऑस्ट्रेलिया ने एक झटके में ध्वस्त किया सालों पुराना कीर्तिमान  (ऑस्ट्रेलिया )

इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलियाई  (ऑस्ट्रेलिया )  टीम ने शानदार अंदाज में इंग्लैंड की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 351 रनों का स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जोस इंग्लिस के शतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। जब इंग्लैंड ने 350 प्लस का स्कोर बनाया था, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इतना बड़ा स्कोर चेज कर लेगी। लेकिन बल्लेबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम कमाल करने में सफल रही।

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में किया सबसे सफल रन चेज
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 352 रनों का स्कोर चेज करके इतिहास रच दिया है। ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे सफल रन चेज है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का कीर्तिमान ध्वस्त किया है। श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के मैच में भारत के खिलाफ 322 रनों का टारगेट चेज किया था। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम इसको काफी पीछे छोड़ चुकी है।

जोस इंग्लिस ने लगाया दमदार शतक
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक समय 27 रन पर दो विकेट गंवा दिए और वह संकट से घिरी हुई नजर आ रही थी। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। तब मैथ्यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला। इन दोनों प्लेयर्स ने सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। शॉर्ट ने 63 रन और लाबुशेन ने 47 रन बनाए। जब ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए। उसके बाद क्रीज पर कदम रखा एलेक्स कैरी और जोस इंग्लिस ने। इन दोनों प्लेयर्स ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा दीं। कैरी ने 69 रन बनाए। दूसरी तरफ इंग्लिस अंत तक आउट नहीं हुए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जिताकर ही दम लिया। उन्होंने 86 गेंदों में 120 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

बेन डकेट ने खेली थी 165 रनों की पारी
मैच में दोनों टीमों के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 165 रनों की पारी खेली। वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैं। उनके अलावा जो रूट ने 68 रनों का योगदान दिया। कप्तान जोस बटलर सिर्फ 23 रन ही बना पाए थे। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड की टीम 350 प्लस रन बनाने में सफल रही।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button