गलत खान पान के कारण एनीमिया की बीमारी आजकल है आम -: डॉ0 जयेश
![](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-17.26.24_f89ce5db-780x470.jpg)
जौनपर ( 13 फरवरी ) -: विश्व एनीमिया जागरूकता दिवस पर इंडियन अकैडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आई ए पी) की जौनपुर शाखा द्वारा माँ दुर्गा जी विद्यालय, सिद्दीकपुर में छात्रों एवं अभिभावकों को एनीमिया के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत में छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति जिले के सभी ख्यातिलब्ध पीडियाट्रिक्स डॉक्टरों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात माँ सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आई ए पी जौनपुर की अध्यक्ष डॉ सरोज यादव ने जागरूकता कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की तथा भारत में वर्तमान में एनीमिया की स्थिति के बारे में बताया।
आई ए पी जौनपुर के सचिव डॉ जयेश सिंह नें बच्चों को एनीमिया के रोकथाम एवं उपचार के बारे में विस्तार से समझाया। डॉ गुंजन पटेल ने बच्चों को एनीमिया से बचने के लिए हरि पत्तेदार सब्जियों व पौष्टिक आहार लेने के जिनसे खून की कमी को हम दूर कर सके के बारे मे विस्तार बताया। डॉ राजेश कुमार ने बच्चों को जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी।
डॉ डी के यादव ने समय समय पर अपने हीमोग्लोबिन की जाँच करवाकर खून की कमी होने पर आयरन सप्लीमेंट लेने की सलाह दी। अंत में डॉ सरोज ने सभी को हर हाल में अपना हीमोग्लोबिन कम से कम 12 लेवल रखने की हिदायत भी दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने सभी चिकित्सकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में आई ए पी जौनपुर शाखा के सभी वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ साथ विद्यालय के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य अशोक सिंह, शिक्षकगण, अभिभावक व छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रही