विक्की कौशल की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में मारी बाजी( विक्की कौशल)
![( विक्की कौशल)](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2025/02/rtyhfgtfred.jpg)
छावा’:विक्की कौशल ( विक्की कौशल) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर काफी बज है। विवादों में घिरने और रिलीज डेट टलने के बाद अब फिल्म पूरी तरह थिएटर्स में आने की तैयारी कर चुकी है। इसकी रिलीज को अब सिर्फ दो ही दिन बचे हैं। फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। अक्षय खन्ना फिल्म में लीड विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में आने वाली इस फिल्म को अभी से दर्शकों का प्यार मिलने लगा। रिलीज से पहले ही ऐसा लग रहा है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। मैडॉक फिल्म्स द्वारा समर्थित, ऐतिहासिक एक्शन फिल्म सैकनिलक के अनुसार अच्छी शुरुआत करने के लिए तैयार है। एक नजर डालते हैं ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर।
इतनी कमाई करेगी फिल्म
डेटा साइट सैकनिलक के अनुसार भारत में 8090 शो में ‘छावा’ के पहले दिन के 2,32,746 टिकट बिके हैं। फिल्म को अब तक भारत में 6.74 करोड़ रुपये और ब्लॉक सीटों सहित 8.42 करोड़ रुपये की ओपनिंग का अनुमान है। यह देखना बाकी है कि यह पहले दिन कितना कलेक्शन करती है, हालांकि यह उनकी पिछली फिल्म बैड न्यूज की 8.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग को पीछे छोड़ सकती है। अभी इसकी रिलीज में दो दिन बाकी हैं, ऐसे में इस आंकड़े में इजाफा होगा। इस साल अभी तक की तगड़ी कमाई करने वाली फिल्म में अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ है, जिसने अपने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि शाहिद कपूर की ‘देवा’ ने 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की। कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने 2.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, इसलिए छावा 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक हो सकती है।
इतिहास पर आधारित है फिल्म
लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन द्वारा निर्मित, ‘छावा’ एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है जो मराठा राजा संभाजी के जीवन पर आधारित है, जिसका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के रूप में नजर आएंगी। अक्षय खन्ना औरंगजेब के रूप में दिखेंगे। वहीं आशुतोष राणा सरसेनापति हम्बीराव मोहिते के रूप में और दिव्या दत्ता सोयराबाई के रूप में भी हैं। यह शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ का रूपांतरण है। फिल्म का स्कोर और साउंडट्रैक एल्बम एआर रहमान द्वारा रचित है, जिसके बोल इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं।