रणवीर इलाहाबादिया ( Ranveer Allahbadia ) के अश्लील कमेंट पर इम्तियाज अली का बयान, मनोज बाजपेयी ने भी दी ये सलाह
![](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-11-142704.png)
नई दिल्ली -: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में शामिल हुए थे। शो में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए माता-पिता से जुड़ा एक अभद्र सवाल पूछा था जिसके बाद से ही मामला गरमा गया है। लोगों ने द इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर कॉमेडी की आड़ में फूहड़ता फैलाने का भी आरोप लगाया है। घटना के बाद महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडनवीस ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि इस पर कड़े कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद बी प्राक ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो जल्दी ही रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट का हिस्सा बनने वाले थे।
मगर उनके अश्लील और आपत्तिजनक बयान के सामने आने के बाद सिंगर ने उनके पॉडकास्ट में जाने से अब मना कर दिया है। अब इस मामले पर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली और मनोज बाजपेयी का भी एक वीडियो सामने आया है। रणवीर इलाहाबादिया लोगों के बीच इस वक्त अपने भद्दे सवालों को लेकर चर्चा में हैं।
पॉडकास्टर के बयान पर लगातार कई मशहूर हस्तियों के बयान सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार उनकी वायरल क्लिप पर कई तरह की बातें हो रही हैं। इसी कड़ी में अब इम्तियाज अली और मनोज बाजपेयी ने भी इस पर अपा रिएक्शन दे दिया है।
- बीयरबाइसेप्स के कमेंट पर मच रहा बवाल
- विवाद बढ़ने पर रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
- इम्तियाज अली-मनोज बाजपेयी का आया रिएक्शन
मामले पर क्या बोले इम्तियाज और मनोज?
हाल ही में मीडिया ने मनोज बाजपेयी और इम्तियाज अली से रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर सवाल किया था कि जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, जिसको जिस चीज में मजा आता है उसको वही करना चाहिए। अश्लीलता ऐसा सब्जेक्ट है जो काफी बुरा है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जो लोग इमैच्योर होते हैं उनकी बातों को ज्यादा सीरियसली नहीं लेना चाहिए। इसी बात में मनोजा बाजपेयी ने अपना बयान जोड़ते हुए कहा, आज कल सफलता बहुत जल्दी मिलती है। लेकिन मजा उस बात में है कि आप इस सफलता को अपने तक खींच कर रखें। ताकी बाद में उसका मजा ले पाएं।’ दिग्गज अभिनेता ने आगे युवा लोगों को सलाह दी कि वो अपने माहौल को देखें और समझें।
संसद में जा सकता है मुद्दा
सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर अब आईटी मामलों की संसदीय समिति रणवीर इलाहाबादिया को नोटिस भेजने के बारे में सोच रही है। समिति रणवीर को नोटिस भेज सकती है। एक दिन पहले ही ही समिति की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने रणवीर को नोटिस भेजने की मांग की थी। हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के एक सदस्य ने भी यूट्यूब से वीडियो हटाने की मांग की थी। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब ने वीडियो को रिमूव कर दिया है।