ढीले पड़े ट्रंप के तेवर, चीन पर टैरिफ लगाने का आदेश रोका; कनाडा और मेक्सिको को भी मिल चुकी राहत -ट्रंप बोले ” वी लव जापान “
![](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2025/02/trump-1-780x470.jpg)
वाशिंगटन -: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन से आयातित कम लागत वाली वस्तुओं पर टैरिफ लगाने का आदेश फिलहाल रोक दिया है। यह तब तक लागू नहीं किया जाएगा जब तक वाणिज्य विभाग इस बात की पुष्टि नहीं कर लेता कि वस्तुओं को प्रोसेस करने और टैरिफ एकत्र करने के लिए प्रक्रियाएं व व्यवस्थाएं मौजूद हैं।
ट्रंप ने लगाया था 10 फीसदी टैरिफ
गौरतलब है कि ट्रंप के एक कार्यकारी आदेश के जरिये पिछले शनिवार को चीन से आयातित कम लागत वाली वस्तुओं सहित विभिन्न वस्तुओं पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम को विलंबित करने वाले कार्यकारी आदेश में संशोधन बुधवार को किया गया था, लेकिन इसे शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया।
- अगले सप्ताह कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा करने की योजना।
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी अगले हफ्ते कर सकते हैं बातचीत।
कई अन्य देशों पर टैरिफ लगाएंगे ट्रंप
इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले सप्ताह कई देशों पर जवाबी टैरिफ की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं, ताकि अन्य देश अमेरिका के साथ समान व्यवहार करें। ट्रंप ने यह नहीं बताया कि किन देशों पर इसका असर पड़ेगा, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि यह एक व्यापक प्रयास होगा जो अमेरिका की बजट समस्याओं को हल करने में भी मदद कर सकता है। यह कदम ट्रंप के चुनावी वादे को पूरा करेगा जिसमें अमेरिकी आयातों पर टैरिफ लगाया जाएगा, जो उस टैरिफ के बराबर होगा जो व्यापारिक साझीदार देश अमेरिकी निर्यातों पर लगाते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की वस्तुओं पर टैरिफ लगाने के प्लान को फिलहाल रोक दिया है। दरअसल चीन ने भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का एलान किया था। इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला लिया। इससे पहले मेक्सिको और कनाडा को एक महीने की मोहलत मिल चुकी है। उधर माना जा रहा है कि ट्रंप अन्य देशों पर भारी टैरिफ का एलान किसी भी वक्त कर सकते हैं।