उत्तर प्रदेश
दारुलशफा परिसर में चल रही अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाई !
![](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2025/02/1002729554_1738830001-730x470.jpg)
लखनऊ -: हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राज्य संपत्ति विभाग की टीम पुलिस और नगर निगम टीम के साथ पहुंची अवैध रूप से सालो से चल रही दुकानों को किया जा रहा ध्वस्त हज़रतगंज की पुलिस फ़ोर्स और नगर निगम की टीम ध्वस्तिकरण की कार्यवाई में मौजूद राज्य संपत्ति अधिकारी के आदेश पर दारुलशफा (विधायक आवास) के अंदर सड़क किनारे बसी दुकानों और अस्थाई मकानों पर चल रहा बुलडोज़र हज़रतगंज के लालबाग़ स्तिथि दारुलशफा विधायक आवास पर चल रही अवैध अतिक्रमण पर ज़ोरदार कार्यवाई |