उत्तराखंड

शराब के खरीददार बनकर पहुंचे आबकारी दारोगा, थमा दिया पव्वा; फ‍िर जो हुआ उससे चकराया तस्कर का सिर !

हल्द्वानी-:  शराब तस्कर को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग के दारोगा कैलाश जोशी खुद ग्राहक बनकर गौलापार में एक दुकान पर पहुंचे। शराब देने का आग्रह करते ही तस्कर ने उनसे 120 रुपये लिए और उन्हें पव्वा थमा दिया। फिर क्या था दारोगा ने कुछ दूरी पर खड़ी टीम को बुला लिया और तस्कर को 123 पव्वे देसी शराब के संग गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी कार्रवाई में आबकारी टीम ने धनपुरी के पास 125 पाउच कच्ची शराब बरामद की। तस्कर टीम को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध अलग-अलग जगह पर कार्रवाई की जा रही है। तस्करों को पकड़ने के लिए इस बार टीम ने नई योजना बनाई।

Liquor Smuggling उत्तराखंड के हल्द्वानी में आबकारी विभाग ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी दारोगा कैलाश जोशी ने खुद को ग्राहक बनाकर एक दुकान पर शराब मांगी। दुकानदार ने उन्हें 120 रुपये में एक पव्वा दे दिया। दारोगा ने टीम को बुलाकर तस्कर को 123 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं धनपुरी में छापेमारी कर 125 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।

  • पव्वा थमाते ही दारोगा ने तस्कर को 123 पव्वे के संग किया गिरफ्तार
  • गौलापार की एक दुकान में बेच रहा था अवैध शराब
  • एक और कार्रवाई में कच्ची शराब पकड़ी
विभाग के दारोगा कैलाश जोशी को गौलापार के पश्चिमी खेड़ा स्थित एक दुकान पर शराब का ग्राहक बनाकर भेजा। दुकान में मौजूद हरीश बृजवासी ने दारोगा को ग्राहक समझकर 120 रुपये में देसी शराब गुलाब मार्का का एक पव्वा दे दिया। इसके बाद आबकारी की टीम मौके पर पहुंच गई। दुकान का शटर खोलकर टीम ने 123 अवैध पव्वे बरामद किए। आरोपित को गिरफ्तार कर ले आई।
इसके बाद टीम ने धनपुरी में एक सुनसान जगह पर छापेमारी की। मगर तस्कर टीम के पहुंचने की सूचना पर फरार हो गया। यहां से 125 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया शराब तस्करी के मामले में हरीश बृजवासी समेत एक अज्ञात पर आबकारी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी की गई है। टीम में सिपाही महेश लोहनी, पीआरडी जवान धीरेंद्र कुमार भी शामिल रहे।

शराबी की हरकतों से परेशान लोग एसपी के पास पहुंचे

हल्द्वानी: काठगोदाम क्षेत्र की एक कालोनी वासियों ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र से मुलाकात की। उनका कहना था कि कालोनी के एक व्यक्ति की हरकतें अजीबो गरीब हैं। नशे में धुत होकर वो लोगों को गालियां देता है। कपड़े उतारकर मोहल्ले व गली में घूमता है। जिससे महिलाओं को शर्मशार होना पड़ता है। एसपी सिटी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है। गुरुवार को काठगोदाम निवासी मन्नू गोस्वामी की अगुवाई में एक कालोनी के लोग एसटी सिटी प्रकाश चंद्र से मिले। क्षेत्रवासियों का कहना था कि कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी की कुछ वर्षों पहले मौत हो चुकी है। बच्चे बाहर रहते हैैं। आरोपित क्षेत्र में रहकर कालोनी वासियों के संग गालीगलौज करता है। गलत हरकतें की जाती हैं। अक्सर वह कपड़े उतारकर सड़क पर घूमने लगता है। 

पहले भी एक परिवार के संग मारपीट कर चुका है। जिसके विरुद्ध प्राथमिकी हुई थी। वह शराब पीकर फिर से उत्पात मचा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में शांति के लिए पूर्व सैनिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी ने इस संबंध में काठगोदाम पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। इस मौके पर गंगा, मंजू, विपिन, मनोज सिंह, धन सिंह आदि शामिल रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button