खेल

हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने मिलकर अंग्रेज गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया, दोनों ने फिफ्टी ठोक भारत के लिए बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे के मैदान पर चौथा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. इस दौरान टीम इंडिया ने टॉस गंवाया और मैदान पर पहले बैटिंग के लिए उतरे. हालांकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 12 रन पर ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए. टीम का पहला विकेट 12 और दूसरा और तीसरा विकेट भी 12 रन पर ही गिर गया. इंग्लैंड के गेंदबाज साकिब महमूद ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया.

 इस गेंदबाज ने 3 विकेट लिए और संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हुए. वहीं संजू सैमसन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. टीम को मुश्किलों से बाहर निकालने में सबसे अहम योगदान हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे का रहा. दोनों ने टीम के लिए अर्धशतक ठोके. शिवम दुबे ने 34 गेंद पर 53 रन ठोके. वहीं पंड्या ने 30 गेंदों पर 53 रन बनाए. दुबे ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं पंड्या ने 4 छक्के और 4 चौके लगाए.

इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा 181 रन ठोके. बाकी के बल्लेबाजों की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने अच्छी शरुआत दी और 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 गेंदों पर 29 रन ठोके. वहीं रिंकू सिंह ने भी 26 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 30 रन बनाए.

छठे विकेट या उससे नीचे सबसे बड़ी साझेदारी

दोनों की धांसू बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के नाम अब भारत के लिए टी20 क्रिकेट में छठे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड हो गया है. दोनों के बीच 94 रन की साझेदारी हुई. इससे पहले सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के बीच साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 91 रन की साझेदारी हुई थी. वहीं विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने साल 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 70 रन की साझेदारी की थी.

94 – हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे बनाम इंग्लैंड, पुणे, 2025
91 – अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका, पुणे, 2023
70 – विराट कोहली और हार्दिक पंड्या बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2021

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button