क्या कंगना रनौत से सालों पहले किए वादे पर खरी उतरेंगी दीपिका पादुकोण ?
![](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2025/02/Kangana-Ranaut-Bipasha-Basu-and-Deepika-Padukone-780x470.jpg)
कंगना रनौत का बेधड़क अंदाज फैंस को उनका कायल बना देता है। बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हो या फिर इंडस्ट्री की सच्चाई को उजागर करना, एक्ट्रेस अपने दिल की बात सबके सामने खुलकर रखती हैं। एक्टिंग में तो कंगना पहले से ही क्वीन थीं, लेकिन इस साल इमरजेंसी की रिलीज के साथ उन्होंने ये बता दिया कि अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वह निर्देशक की कमान भी बहुत ही अच्छे से संभाल सकती हैं। ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर उन्हें हिट कराने वालीं कंगना रनौत मल्टीटास्कर हैं। बतौर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के बाद एक्ट्रेस ने ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ नाम से खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला, जिसमें उन्होंने पहली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ बनाई।
इसके बाद उन्होंने बीते साल मंडी, हिमाचल प्रदेश से लोकसभा इलेक्शन में खड़ी हुईं, जहां उन्हें सफलता मिली। अलग-अलग फील्ड में सफलता हासिल करने वालीं कंगना रनौत ने अब फूड बिजनेस में भी अपना हाथ डाल दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में खुद का कैफे शुरू किया है। हालांकि, इस बीच ही उन्होंने दीपिका पादुकोण को उनका पुराना वादा भी याद दिला दिया है।
कंगना रनौत एक के बाद एक फील्ड में सफलता हासिल कर रही हैं। पर्दे पर कई सालों तक राज करने वाली क्वीन इस वक्त मंडी की सांसद के रूप में अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों को संभाल रही हैं। इसके साथ ही अब वह एक कैफे की मालकिन भी बनने जा रही हैं।
हालांकि इस बीच ही एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण को उनका पुराना वादा याद दिला दिया है।
- क्या दीपिका पादुकोण बनेंगी कंगना की गेस्ट?
- खुद का कैफ ओपन करने की तैयारी में कंगना
- दीपिका पादुकोण का पुराना वीडियो किया शेयर
कंगना रनौत से पहाड़ों पर खोला अपना कैफे
इंस्टाग्राम अकाउंट अपने न्यू कैफे का बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आज उनका बचपन का सपना पूरा हो गया है। उन्होंने इस वीडियो भी फैंस को दिखाई। अपना खूबसूरत देसी अंदाज दिखाते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, “मेरा बचपन का सपना आज सच हो गया। हिमालय की गोद में मेरा एक छोटा सा कैफे खुल गया। पहाड़ों की कहानी, एक लव स्टोरी”। इस पोस्ट के साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ये भी बता दिया कि उनके इस कैफे की ओपनिंग वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को होने वाली है।