uncategrized

एकीकृत कमांड सेंटर, रेल कार्यकलापों के सुगम संचालन एवं संरक्षित परिचालन की कुंजी ,कार्यप्रणाली का प्रमुख केंद्र जहां से होती है स्टेशन की पूरी व्यवस्था की मॉनीटरिंग

महाकुंभ 25 के सुचारु आयोजन के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा निर्धारित की जाने वाली कार्यवाहियों के तहत मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में प्रयाग जं. स्टेशन पर एक बड़े एवं मुख्य एकीकृत कमांड सेंटर की स्थापना की गई है I वास्तव में यह मुख्य एकीकृत कमांड सेंटर पूरी व्यवस्था का मेरुदंड है, जिसके द्वारा रेल संबंधी सभी कार्यकलापों और सुरक्षित तथा संरक्षित परिचालन की दिशा में सभी कार्यों को सुगमता से कुशलतापूर्वक संपन्न किया जाता हैI

वस्तुतः यह एकीकृत कमांड सेंटर स्टेशन की कार्यप्रणाली का वह प्रमुख केंद्र है, जहां से स्टेशन की पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग आराम से की जा रही है I इस कमांड सेंटर में 18 बड़ी स्क्रीन लगी हैं जिन पर स्टेशन के हर हिस्से में लगे सीसी टीवी कैमरों की सहायता से पूरी व्यवस्था को एकीकृत करते हुए इस कार्य को सुगमता पूर्वक संपन्न किया जाना सहजता के साथ संभव हो पा रहा हैI इसके अतिरिक्त मण्डल रेल प्रबंधक इस कमांड सेंटर में अन्य अधिकारियों के साथ आवश्यकता के अनुसार स्टेशन की गतिविधियों में परिवर्तन एवं नई प्रणालियों के क्रियान्वयन के संबंध में निरंतर मीटिंग करते रहते हैं तथा ताज़ा स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुधार, सुझाव एवं दिशा- निर्देश पारित करते रहते हैंI

इसके साथ ही यह एकीकृत सेंटर रेलवे एवं राज्य सरकार के मध्य एक सेतु के रूप में कार्य करता है तथा स्थानीय प्रशासन से आने वाले अधिकारियों और रेलवे के मध्य महाकुंभ संबंधी अनेक पहलुओं एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वार्ता करने तथा सर्वसम्मति से यात्री सुविधा तथा भीड़ प्रबंधन की दिशा में उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों एवं प्रयासों को भी मूर्तरूप देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है I इसी क्रम में प्रयाग परिक्षेत्र के फाफामऊ जं. स्टेशन पर एवं महाकुंभ में आने वाले यात्रियों का पलट प्रवाह के तहत वाराणसी तथा अयोध्या नगरों को जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए मण्डल के वाराणसी जं. एवं अयोध्या धाम जं. पर भी सहयोगी कमांड सेंटर बनाए गए हैं I

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button