अपराध

चौथी पत्नी का हत्यारोपी अनिल गिरफ्तार,पहले भी कर चुका था तीन शादियां !

बाराबंकी -:  तीन शादियां करने के बाद लोनी कटरा थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करने के बाद युवती की हत्या कर शव को लखनऊ स्थित नहर में फेंकने के आरोपी अनिल वर्मा से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। करीब 43 साल का अनिल चार शादियां कर चुका था। उसके बेटे का विवाह होने जा रहा था। मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने इसका खुलासा किया।

https://www.facebook.com/share/p/19f3UqbNcK/

लोनीकटरा थाना क्षेत्र के कर्मेमऊ गांव की रामसुंदरी रावत ने नौ जनवरी को एसपी से शिकायत कर बताया था कि चार साल पहले क्षेत्र निवासी दौलतपुर गांव निवासी अनिल वर्मा ने उनकी 16 साल की पुत्री शिवानी को प्रेमजाल में फंसाने के बाद उससे शादी कर ली थी। पुत्री को लेकर अनिल लखनऊ के खुर्दही में रह रहा था, लेकिन अक्तूबर, 2024 को शिवानी लापता हो गई |

                            नौ जनवरी, 2025 को मां की तहरीर पर पुलिस ने अनिल व उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दो दिन पहले अनिल को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि 21 अक्तूबर को अखिलेश ने शिवानी की हत्या करने के बाद शव को लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में फेंक दिया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button