अपराध

दुबई में बैठकर लखनऊ के लोगों से ठगे 15 करोड़ !

लखनऊ -: लखनऊ में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी का खेल करने वाली कंपनी के डायरेक्टर शहर छोड़कर दुबई भाग निकले. वहीं से लोगों को डेढ़ साल से दो गुना रुपया करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. यह लोग सुशांत गोल्फ सिटी में ग्रीनवुड विला में ऑफिस चला रहे थे.कंपनी से जुड़े एजेंट ने साइबर थाने में कंपनी के सभी डॉयरेक्टर के खिलाफ 15 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया है.

वहीं दूसरी तरफ पीड़ित इनके खिलाफ लखनऊ और प्रयागराज में भी एफआईआर दर्ज करा चुके हैं. डेढ़ साल में डबल मुनाफा देने के नाम पर किया खेल. बीबीडी ग्रीन निवासी मनीष श्रीवास्तव के मुताबिक बिट फाउंटेन ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड (सीटीएस कोला) के डॉयरेक्टर ने तमाम लोगों से डेढ़ साल में दोगुना पैसा करने का किया था वादा

https://www.instagram.com/p/DFaxH4zhD1y/

  • सरकारी विभागों से मिलती-जुलती 14 बेवसाइट बनाया;
  • डबल मुनाफे का देता है लालच.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button