टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच को 7 विकेट से जीत( टीम इंडिया )
भारत बनाम इंग्लैंड: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ( टीम इंडिया ) के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही भी साबित किया। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर्स में 132 रन बनाकर सिमट गई, जिसमें उनकी तरफ से कप्तान जोस बटलर ने जहां 68 रनों की पारी खेली तो इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सका। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने जहां 3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
टीम इंडिया की तरफ से 133 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी थी, जिसमें दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों के तेज साझेदारी देखने को मिली। सैमसन जहां 26 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं इसके बाद अभिषेक ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ तेज गति के साथ रन बनाते हुए इंग्लैंड को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया। अभिषेक के बल्ले से 79 रनों की शानदार पारी देखने को मिली तो वहीं भारतीय टीम ने इस टारगेट को 12.5 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया
टीम इंडिया ने 12.5 ओवर्स में मुकाबले को किया अपने नाम
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था जिसका पीछा उन्होंने सिर्फ 12.5 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।