चलती ट्रेन में यात्री की गोली मारकर हत्या(चलती ट्रेन)
लखीसराय :बिहार से अपराध की एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां लखीसराय जिले में चलती ट्रेन (चलती ट्रेन) में एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। गोली लगने से जिस शख्स की मौत हुई है उसकी पहचान लखीसराय जिले के ही महसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है जो कि 49 साल का था। ट्रेन में सरेआम इस हत्या ने सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया है।
कैसे हुई घटना?
दरअसल, चलती ट्रेन में हत्या की ये खौफनाक वारदात हावड़ा-गया एक्सप्रेस में हुई है। जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हावड़ा-गया एक्सप्रेस किऊल जंक्शन पर रुकने वाली थी। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी। ट्रेन के भीतर बैठे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ट्रेन से कूद कर भाग गए।
क्यों की गई हत्या?
अधिकारियों के मुताबिक, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही मामले की विसतृत जांच शुरू कर दी गई है। रेल पुलिस अधीक्षक ने कहा- “धर्मेंद्र कुमार द्वारा ले जाए जा रहे बैग के भीतर से संपत्ति से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। हालांकि, इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि घटना के पीछे संपत्ति से संबंधित विवाद हो सकता है।”