घर जा रहे अधेड़ की मवेशी से टकराकर हुई मौत !
अयोध्या :- अयोध्या के बल्लीपुर पास बाइक छुट्टे मवेशी अधेड़ की बाइक टकरा गई। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल ह गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ककरहिया पातूपुर गांव निवासी अधेड़ संतोष कुमार बाइक से बीती रात घर जा रहे थे।
बल्लीपुर के पास छुट्टे मवेशियों के झुंड में बाइक टकरा गई जिसके चलते गंभीर रूप से अधेड़ घायल हो गया घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने अधेड़ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गए जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। घटना की जानकारी के बाद पहुंचे परिजनों ने इलाज होने के बाद घर ले गए जहां अधेड़ की मौत हो गई। मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक के परिजनों के मुताबिक बाहर किसी काम से गए थे काफी समय बीत जाने के बाद जब वापस नहीं आए तो फोन लगाया जा रहा था फोन भी बंद बता रहा था। काफी प्रयास के बाद जानकारी मिली की अस्पताल में भर्ती हैं मवेशी से एक्सीडेंट हो गया है हम लोग वहां पहुंचे और इलाज होने के बाद घर ले आए थे और मौत हो गई। 2 दिन पूर्व शाहगंज चौकी क्षेत्र के प्रभात नगर शाहगंज मार्ग पर भी छुट्टे मवेशियों से दो युवक की बाइक टकरा गई थी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
राहगीरों ने स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। दोनों युवक बल्दीराय थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मार्गो पर छुट्टे मवेशियों के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन संबंधित विभाग छुट्टे मवेशियों की और ध्यान नहीं दे रहा है। जिला प्रशासन दावा करता है कि क्षेत्र में अब छुट्टे मवेशी नहीं है।