uncategrized
महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक, 7 जिलों को धार्मिक क्षेत्र में शामिल किया जाएगा !
प्रयागराज में 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसमें योगी सरकार के मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे. सभी मंत्रियों को बैठक से पहले प्रयागराज पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. इस बैठक में धार्मिक क्षेत्र के गठन पर मुहर लगने की संभावना है. इसमें प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, और भदोही जिले को मिलाकर एक धार्मिक क्षेत्र का गठन किया जाएगा. इसके अलावा, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अहम बैठक होगी