अक्षय कुमार की पतंगबाजी से लेकर Kangana Ranaut के स्पेशल मैसेज तक !
एंटरटेनमेंट -: आज साल 2025 का पहला और सबसे बड़ा मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे भारत के अलग-अलग हिस्सों में मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण, माघ बिहू, सकरात, शिशुर संक्रांति जैसे नामों से जाना जाता है। त्योहार की धूम आपको पूरे भारत में देखने को मिल रही है। ऐसे में बॉलीवुड भी किसी से पीछे नहीं रहता। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल, अनुपम खेर से लेकर कंगना रनौत तक कई बॉलीवुड सितारों ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं फैंस को दी हैं।
आज पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग खिचड़ी खाने से लेकर पतंग उड़ाने तक के जश्न नें डूबे हुए हैं। फिल्मी सितारे भी ऐसे मौके पर पीछे नहीं रहते हैं। बॉलीवुड में कई सेलेब्स ने फैंस के विश करने के साथ इस दिन को अपने तरीके से स्पेशल बनाया है।
- आज मनाया जा रहा मकर संक्रांति का त्योहार
- बॉलीवुड सितारों ने भी दिखाई फेस्टिवल की झलक
- अमिताभ बच्चन के पोस्ट ने खींचा फैंस का ध्यान
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभिनेता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने फैंस को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को मकर संक्रांति की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं! प्रभु आपको खुश, शांतिमय और सेहतमंद रखें! ‘
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
इमरजेंसी फेम एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस को इस दिन की सेलिब्रेट करने के साथ मकर संक्रांति के त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं।