मुंबई। विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. में फूट की अटकलें लगाई जा है। शिवसेना UBT अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बाद एनसीपी (SP) सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि पार्टी, मुंबई निकाय चुनाव अकेले लड़ सकती है। मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आई.एन.डी.आई.ए. ब्लॉक का गठन केवल राष्ट्रीय स्तर के चुनावों (लोकसभा) के लिए किया गया था और नगर पालिका और राज्य चुनाव एक साथ लड़ने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है थी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी दल में फूट साफ दिख रहा है। हार को लेकर कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, और एनसीपी (एसपी) के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है।
अगले कुछ दिनों में निर्णय लेगी पार्टी: शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि ‘जब आई.एन.डी.आई.ए. का गठन हुआ था, तब केवल राष्ट्रीय मुद्दों और देश के चुनावों पर चर्चा हुई थी। स्थानीय निकाय चुनावों या राज्य चुनावों को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी। उन्होने कहा कि 8-10 दिनों में पार्टी की बैठक में तय की जाएगी कि क्या स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी अकेले लड़ेंगी या नहीं।
हमें केजरीवाल की मदद करनी चाहिए: शरद पवार
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली चुनावों पर भी बात की। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। पवार ने सुझाव दिया कि उनकी पार्टी को चुनावी दौड़ में केजरीवाल की सहायता करनी चाहिए, जिससे दोनों नेताओं के बीच संभावित राजनीतिक सहयोग का संकेत मिलता है। शरद पवार ने कहा, ”दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरी भावना है कि हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए।” बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है।
शिवसेना यूबीटी ने भी ‘एकला चलो रे’ का राग अपनाया -: शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने साफ कह दिया है कि पार्टी मुंबई और नागपुर नगर निगम से अपने दम पर लड़ेंगे, जो होगा वह होगा। हमें खुद देखना होगा। शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह निर्णय स्थानीय स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।