आप छोड़ आए नेताओं को कांग्रेस से टिकट मिला( कांग्रेस)
दिल्ली :दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 26 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ आए नेताओं को भी टिकट मिला है। इससे पहले कांग्रेस ( कांग्रेस) ने 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस अब तक अपने 47 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में दो महत्वपूर्ण नाम दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान और पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत का है। आसिम अहमद खान को मटिया महल और देवेंद्र सहरावत को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। ये दोनों नेता हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।
किसे कहां से मिला टिकट?
1- रिठाला – सुषांत मिश्रा2- मंगलपुरी (SC) – हनुमान चौहान3- शकर बस्ती- सतिश लुथरा4- त्रिनगर- सतेंद्र शर्मा5-मटिया महल- आसिम अहमद खान6- मोती नगर- राजेंद्र नमधारी7- मदीपुर (SC) – जे.पी. पंवार8- राजौरी गार्डन- धर्मपाल चांदेला9- उत्तम नगर- मुकेश शर्मा10- मटियाला- रघुविंदर शोकीन11- बिजवासन- देवेंद्र सहरावत12- दिल्ली कैंट- प्रदीप कुमार उपमन्यु13- राजेंद्र नगर- विनीत यादव14- जंगपुरा- फरहाद सूरी15- मालवीय नगर- जितेंद्र कुमार कोचर16- महरौली- पुष्पा सिंह17- देवली (SC)- राजेश चौहान18- संगम विहार- हर्ष चौधरी19- त्रिलोकपुरी (SC) – अमरदीप20- कोंडली (SC)- अक्षय कुमार21- लक्ष्मी नगर- सुमित शर्मा22- कृष्णा नगर- गुरचरण सिंह राजू23- सीमापुरी (SC)- राजेश लिलोथिया24- बाबरपुर- हाजी मोहम्मद इश्राक खान25- गोकलपुर (SC) – प्रमोद कुमार जयंत26- करावल नगर- डॉ. पी.के. मिश्रा
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें अगले साल फरवरी में तय होने की संभावना है। इस चुनाव में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है। दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति पिछले कुछ चुनावों में कमजोर हुई थी, लेकिन पार्टी अब इस चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जोरदार कोशिश कर रही है। वहीं, बीजेपी भी कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।