वाराणसी
बनारस बार चुनाव में आज नामांकन का अंतिम दिन
बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सोमवार नामांकन का अंतिम दिन है। प्रत्याशी तीन बजे तक पर्चा दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 10 दिसंबर को होगी। 11 दिसंबर को नाम वापसी होगी। इसके बाद प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशफाक अहमद ने बताया कि 20 दिसंबर को मतदान और 22 को गणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। वहीं, चुनाव में दावेदार जनसंपर्क में भी जुट गए हैं। रविवार को अवकाश के दिन प्रत्याशियों ने घर-घर संपर्क किया।