नामांकन के अंतिम दिन मिनी सचिवालय के बाहर अफरा-तफरी, पुलिस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प !
पटियाला -: नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मिनी सचिवालय के बाहर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पहले तो मौके पर तैनात पुलिस मुलाजिमों ने मिनी सचिवालय का मेन गेट बंद करके एंट्री बंद कर दी। इसका विरोध जब मौके पर मौजूद पूर्व सांसद परनीत कौर ने किया तब भी पुलिस मुलाजिमों ने मेन गेट नहीं खोला और भाजपा प्रत्याशियों को नामांकन भरने के लिए गेट के बाहर ही इंतजार करना पड़ा।
इस मौके परनीत कौर के साथ पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान जय इंदर कौर भी मौजूद रहीं। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी वरुण जिंदल, सुशील नैयर, सीमा शर्मा और रमा पुरी की नामांकन वाली फाइलों को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने छीन लिया और फरार हो गए। मेन गेट के बाहर बड़ी संख्या में जुटे भाजपाई वर्करों को हटाने के लिए पुलिस को बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा, जिस दौरान कुछ भाजपाई वर्कर चोटिल भी हो गए।
पटियाला नगर निगम चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन मिनी सचिवालय के बाहर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मेन गेट बंद कर दिया जिससे भाजपा प्रत्याशियों को बाहर ही इंतजार करना पड़ा। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन फाइलें छीन लीं। वहीं कांग्रेस के पूर्व नेता जगदीश राज राजा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन भरने के लिए लगी उम्मीदवारों की भीड़
इस वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें कई दस्तावेज बाद में अलग से जमा करने पड़े। जिसमें समय लगा। हालांकि, वह उम्मीदवार जो कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करने आए। उन्हें कोई परेशानी नहीं आई। खास बात यह रही की प्रशासन ने आज अंतिम दिन को देखते हुए कार्यालय में हेल्प डेस्क भी बनाए हुए थे। जहां फॉर्म की जांच हुई और उसके बाद आरओ के पास फॉर्म जमा करने की सुविधा दी गई थी।
किसी भी दस्तावेज की समस्या पर उन्हें हेल्प डेस्क पर ही बताया गया और वह फॉर्म में दस्तावेज जोड़कर उम्मीदवारों ने आरओ के पास जमा कराए। गौरतलब है कि शहर में कुल 95 वार्ड है। जिसमें चुनावी दंगल होगा। दूसरी ओर 13 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 14 दिसंबर को नामांकन पत्र वापिस लेनी की तारीख है। 21 को नगर निगम चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।