main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

आखिर प्रधानमंत्री का रुख क्या…

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। कृषि कानूनों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने गुरुवार को देशवासियों को कोरोना वायरस के टीके की जरूरत नहीं पड़ने से संबंधित केंद्र सरकार के बयान पर निशाना साधा है और सवाल किया कि आखिर इस मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी का क्या रुख है।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सभी के लिए टीका उपलब्ध होगा। बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कहती है कि प्रदेश में सभी के लिए कोरोना का टीका फ्री में उपलब्ध होगा। अब केंद्र की मोदी सरकार का कहना है कि उसने कभी ऐसा नहीं कहा कि सभी को टीका मिलेगा। राहुल गांधी ने सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री का रुख क्या है?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि पूरे देश के लोगों को टीका लगाने के बारे में कभी कोई बातचीत नहीं हुई है। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि सरकार ने पूरे देश की आबादी के टीकाकरण के बारे में कभी नहीं कहा।

मीडिया रिपोर्ट के मुाबिक. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा था कि हमारा उद्देश्य संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ना होगा। यदि हम आबादी के कुछ हिस्से का टीकाकरण करने और संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने में सक्षम हैं तो हमें देश की पूरी आबादी के टीकाकरण की जरूरत नहीं होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button