main slideराज्य

जिस बेटे की कमाई से चलता था घर, उसे सऊदी में सुनाई गई सजा-ए-माैत !

मेरठ -:  मेरठ के मुंडाली निवासी जैद के घर पुलिसकर्मी एक पत्र लेकर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। इस पत्र में ऐसा क्या लिखा था कि जो भी पढ़ता उसी की आंख नम हो जाती। सऊदी अरब के जेद्दा में रह रहे बेटे की चिंता उन्हें हर रोज सताती लेकिन विदेश में रह रहे बेटे की कमाई से ही घर चलता है, ऐसे में बेटे से मोबाइल पर बात कर परिजनों के दिल को तसल्ली मिल जाती। लेकिन जो खबर उन्हें मिली उसके बारे में शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

परिजनों को हर घड़ी बेटे की जान की फिक्र -: जैद के घर पर पुलिस ने एक नोटिस भिजवाया। इस नोटिस में लिखा है कि उनके बेटे को सऊदी में माैत की सजा सुनाई गई है, यदि वह पैरवी करना चाहते हैं तो सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय और अदालत में संपर्क कर सकते हैं। एक तरफ इस नोटिस को पढ़कर परिजन सो भी नहीं पा रहे हैं, वहीं एक तरफ उन्हें बेटे की जान की फिक्र खाए जा रही है। सऊदी अरब के जेद्दा में मेरठ के जैद (26) को मादक पदार्थों की तस्करी के जुर्म में सजा ए मौत की सजा सुनाई गई है। वह साल 2022 में मुंडाली क्षेत्र के रछौती गांव से कार चलाने के लिए गया था। 15 जनवरी 2023 से वह वहां जेल में बंद है।

अविवाहित है जैद, कार चलाने के लिए गया था सऊदी -: जैद के परिवार से जुड़े गुलजार ने बताया कि जैद छह भाई-बहन हैं। जैद दूसरे नंबर का है। उसका विवाह नहीं हुआ है। वह ड्राइवर है। पिछले साल जनवरी में उसे वहां पकड़ा गया। सूचना मिली कि उससे वहां मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। तब से उस पर केस चल रहा था। सोमवार रात मुंडाली थाने की पुलिस घर जैद के घर आई थी और नोटिस दिया। परिवार को 15 जनवरी 2025 तक का समय दिया है कि वह इस मामले में पैरवी कर सकते हैं। गुलजार ने बताया कि इनका अच्छा परिवार है।

पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस

जैद के पिता जुबेर खेतीबाड़ी करते हैं और उसका एक और भाई भी सऊदी में ही नौकरी करता है। जब से उनके परिवार को मौत की सजा की जानकारी मिली है, वे बेहद परेशान हैं। इस मामले में कैसे पैरवी कर सकते हैं। इस पर मंथन कर रहे हैं। यह मामला अभी सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय से अनुमोदन की प्रकि्रया में है। वहीं, इस संंबंध में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मुंडाली थाने की पुलिस ने जैद के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button