रायबरेली

बीएमपीएस में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद स्पर्धा 2024 की शुरुआत ,हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू- नवदीप शुक्ला !

रायबरेली -: ( लालगंज )- नगर के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा 2024 का शुभारंभ एसडीएम लालगंज में क्रीडा स्थल पर फीता काट कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन उन्होंने कहा खेल से मानसिक शक्ति का विकास होता है। शिक्षा और खेल का आपस में प्रगाढ़ संबंध है। प्रतियोगिता में  हार-जीत का कोई महत्व नहीं है,प्रतियोगिता में सहभागिता करना ही बहुत बड़ी बात है। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं अगर किसी कारणवश जीत नहीं मिल पाई तो हार ल होने के कारण  पर भविष्य में विचार करना चाहिए।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत क्रीड़ा स्थल पर फीता काट कर रंगारंग कार्यक्रम के मध्य मां सरस्वती की पूजा अर्चन करने के पश्चात शांति के प्रतीक कबूतर छोड़कर समाज में शांति का संदेश देने का सफल प्रयास किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला को बीएमपीएस परिवार की ओर से प्रबंधक शांतनु सिंह व प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
               इस अवसर पर प्ले ग्रुप से कक्षा पांच तक के के छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई।विद्यालय के विभिन्न ग्रुपों में आयोजित 100मीटर की रेस,बॉयज एंड गर्ल्स,थ्री लैग रेस,स्पून रेस,सैग रेस आदि विभिन्न खेलों में विक्रमशिला के खिलाड़ी-90 अंक लेकर प्रथम स्थान पर,नालंदा-67 अंक के साथ दूसरे नंबर पर,वल्लभी-62 अंक लेकर तीसरे नंबर पर और तक्षशिला-54 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रहा।प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह व प्रिंसिपल अभिषेक रंजन ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।कल समापन पर प्रतिभागी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रुप को शीर्ष पर बनाए रखने का भरसक प्रयत्न कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्ले ग्रुप से कक्षा 5 के समस्त बच्चे व अध्यापक अध्यापिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में खेल शिक्षक संतलाल,बी एन यादव, सूर्यकांत,विष्णु सिंह आदि रहे। यह जानकारी बीएमपीएस के जनसंपर्क अधिकारी यश बहादुर यादव ने दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button