main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरकार अहंकार छोड़कर किसानों को उनका अधिकार दे

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उसे अंहकार छोड़कर किसानों को उनका अधिकार देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ”अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं और ‘झूठ टीवी पर भाषण। किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज है। ये कर्ज उन्हें न्याय और हक देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर। कांग्रेस नेता ने कहा, ”जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए। गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केंद्र के वार्ता के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक बैठक बुलाई है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली से लगे सीमाओं पर मंगलवार को लगातार छठे दिन डटे हुए हैं। किसानों को आशंका है कि इन कानूनों के कारण न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button