राष्ट्रीय

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 182 प्रतिशत की बढ़ोतरी  (डायरेक्ट टैक्स )

इनकम टैक्स : भारत सरकार का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन) पिछले साल की तुलना में 15.4 प्रतिशत बढ़कर 12.1 खरब रुपये (143 अरब डॉलर) हो गया। आयकर विभाग ने 1 अप्रैल से 10 नवंबर की अवधि के दौरान हुए इस कलेक्शन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्यक्ष कर, जिसमें कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत कर शामिल हैं, इस अवधि के दौरान सकल आधार पर 21 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 15 खरब रुपये हो गए। इनकम टैक्स  (डायरेक्ट टैक्स ) डिपार्टमेंट ने यह भी बताया कि उसने 2.9 खरब रुपये (2.92 लाख करोड़ रुपये) का टैक्स रिफंड जारी किया है। इसमें सालाना आधार पर 53 प्रतिशत की उछाल है।

चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स का बजट
खबर के मुताबिक, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 5.10 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध कॉर्पोरेट टैक्स और 6.62 लाख करोड़ रुपये का गैर-कॉर्पोरेट टैक्स शामिल है। 35,923 करोड़ रुपये के दूसरे टैक्स वसूले गए। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स से 22.12 लाख करोड़ रुपये कलेक्ट करने का बजट तय किया है, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button