डाकघरों में तत्काल टिकटों का खेल, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, लाइन में लगने के बाद भी क्यों नहीं मिलता टिकट ?
अंबाला -: भारतीय रेल में आपको कंफर्म टिकट मिले या न मिले, लेकिन दलालों से तत्काल का कन्फर्म टिकट शत-प्रतिशत गारंटी से मिलता है। रेल में तत्काल कंफर्म टिकटें दलालों के हाथ जा रहे हैं। सुबह से ही स्टेशनों पर लाइन में लगे यात्रियों को तत्काल कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता, लेकिन दलाल कुछ ही मिनटों में बनवा लाते हैं।
दलालों का यह खेल अब स्टेशनों के बाद डाकघरों तक पहुंच गया है। डाककर्मियों से सांठ-गांठ कर दलाल अब यात्रियों को तत्काल टिकटें कंफर्म उपलब्ध करा रहे हैं। उत्तर रेलवे की विजिलेंस ने अंबाला मंडल के चंडीगढ़ के दो डाकघरों में छापामारी कर छह टिकटों को जब्त किया। डाककर्मियों ने ये टिकटें पहले ही बना रखे थे, जबकि लाइन में कोई यात्री इन टिकटों को लेने के लिए नहीं आया था। यह टिकट लंबी दूरी के थे। इन छह टिकटों पर 55 यात्रियों को यात्रा करनी थी। विजिलेंस ने इन टिकटों को जब्त करते ही पहले रद कर दिया। उत्तर रेलवे में स्टेशनों पर इस तरह के मामले पहले पकड़ में आ चुके हैं, लेकिन डाकघरों में इस तरह के खेल का यह पहला मामले आया है।
भारतीय रेल में तत्काल टिकट पाना किसी जंग से कम नहीं है लेकिन दलालों के लिए यह बाईं हाथ का खेल है। अंबाला मंडल के चंडीगढ़ के दो डाकघरों में छापेमारी कर छह टिकटों को जब्त किया गया है। डाककर्मियों ने ये टिकटें पहले ही बना रखे थे जबकि लाइन में कोई यात्री इन टिकटों को लेने के लिए नहीं आया था।
- विजिलेंस ने उत्तर रेलवे के पहले मामले में पकड़े छह टिकट।
- डाकघर के कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर बनवा रहे तत्काल टिकटें।
- विजिलेंस ने चंडीगढ़ में छापामारी कर उत्तर रेलवे का पहला मामला पकड़ा।