जनता दरबार में पुराने तेवर में दिखे अनिल विज !
चंडीगढ़-: (अंबाला) -: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगाए गए जनता कैंप में अपने पुराने तेवर में दिखे। जनता की शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि “देखेंगे, देख रहे हैं, कर रहे हैं, यह शब्द अधिकारी अपनी भाषा से निकाल दें”। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का अधिकारी तुरंत समाधान करें। अनिल विज ने आज अंबाला छावनी की जनता की समस्या सुनने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता कैंप लगाया तथा लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने एक व्यक्ति की शिकायत मिलने पर नगर परिषद में लीज ब्रांच के क्लर्क दीपक राणा की सीट तुरंत बदलने के निर्देश ईओ को दिए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे मकान को लेकर एक नोटिस मिला था मगर वह जब शिकायत लेकर क्लर्क दीपक राणा के पास गया तो उसकी बात सुनी तक नहीं गई।हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में जनता कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। सफाई बिजली पानी धोखाधड़ी सहित विभिन्न मुद्दों पर शिकायतें मिलीं। विज ने लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि हर हाल में जनता के लिए काम करना है।
मुख्य सफाई निरीक्षण को लगाई फटकार