गौतम गंभीर-रोहित शर्मा पर जमकर बरसे अनिल कुंबले ,बतायी शर्मनाक हार की वजह !
न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार के बाद कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति पर सवाल लगने लगे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि स्पिन पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल गई है. इसे देखकर भारत के महान स्पिनर, पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले काफी आश्चर्यचकित हैं. उन्होंने कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित की जमकर आलोचना की है. इस हार से भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. भारत WTC पॉइंट्स टेबल में पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गया.
कुंबले ने गंभीर और रोहित से किए सवाल
अपमानजनक हार पर बोलते हुए कुंबले ने कप्तान रोहित शर्मा और भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना की. पूर्व कप्तान ने पूछा टीम मैनेजमेंट ने ‘रैंक टर्नर’ पिच क्यों चुनी, जो स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल है, जबकि भारतीय बल्लेबाज लय में नहीं थे. उन्होंने कहा, “बल्लेबाजों को दोष मत दीजिए, आप एक रैंक टर्नर पिच देते हैं और उनसे चौथी पारी में 150 रन बनाने की उम्मीद करते हैं. कप्तान और कोच से पूछा जाना चाहिए कि जब आप जानते हैं कि आपके बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं, तो उन्होंने रैंक टर्नर क्यों दिया?”