uncategrized

कनाडा का स्टूडेंट वीजा मिलने में हो रही देरी, दो से तीन महीने करना होगा इंतजार !

जालंधर -: भारत व कनाडा का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंचने वाला है। भारत ने कनाडा से उच्चायुक्त को वापस बुलाने व छह कनाडाई राजनयिकों को निकाले जाने को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में खटास दिख रही है। जिसका असर दोआबा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर देखने को मिलेगा। पहले ही कनाडा ने स्टडी वीजा पर जाने वाले विद्यार्थियों की जेआइसी दोगुणी कर दी थी।

एक वर्ष पहले जीआइसी (गारंटिंड इंवेस्टमेंट सर्टिफिकेट) 10,200 डॉलर के करीब थी। अब विद्यार्थी को 20,650 डॉलर करीब का भुगतान करना पड़ रहा है। धीरे-धीरे कनाडा पर युवाओं का मोह भी भंग हो रहा है। India Canada Controversy कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव का असर पढ़ाई और नौकरी के लिए कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों पर पड़ रहा है। स्टडी वीजा के लिए लगने वाला समय बढ़ गया है और वीजा फीस भी दोगुनी हो गई है। कनाडा में पार्ट-टाइम जॉब के अवसर भी कम हो रहे हैं। जानिए पूरी खबर विस्तार से।

  1. दोनों देशों के रिश्ते खराब होने से कनाडा सरकार वीजा जारी करने में कर सकता है देरी
  2. कनाडा सरकार के कई फैसलों ने विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ा चुकी है
  3. वीजा पर जाने वाले विद्यार्थियों की जेआइसी दोगुणी कर दी थी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button