main slideअंतराष्ट्रीय

पालतू कुत्ते के साथ खेलते वक्त चोटिल हुए बाइडेन

वाशिंगटन अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के दाहिने पैर की मांसपेशी में खिंचाव हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बाइडेन का उपचार कर रहे डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने कहा, ”एक्स-रे कराने पर पता चला कि हड्डी टूटी नहीं है। उनकी एक और जांच करवाई जाएगी। बाइडेन के दाहिने पैर में मामूली फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें चलने के लिए अब कई हफ्तों तक ‘वॉकिंग बूट की जरूरत पड़ेगी। शनिवार को अपने पालतू कुत्ते ‘मेजर के साथ खेलते वक्त बाइडेन का पैर फिसल गया था और उनका टखना मुड़ गया था। इसके बाद हड्डियों के विशेषज्ञ चिकित्सक ने उनकी जांच की थी। बाइडेन अगले वर्ष 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनकी आयु 78 वर्ष है और वह इस पद पर आसीन होने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति होंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button